Edited By Kalash,Updated: 14 Mar, 2023 10:42 AM

पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एक युवक को काबू कर उससे नशीली गोलियां बरामद की गई हैं
मोगा : पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एक युवक को काबू कर उससे नशीली गोलियां बरामद की गई हैं।
इस संबंध में थाना कोटईसे खां के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरविन्द्र सिंह भुल्लर ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित देर रात चीमा रोड कोटईसे खां के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान शंका के आधार पर पुलिस पार्टी ने हरमीत सिंह उर्फ नीटा निवासी कोटईसे खां को रोका और तलाशी लेने पर उससे 212 नशीली गोलियां बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना कोटईसे खां में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जिसे पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here