Edited By Kamini,Updated: 31 Aug, 2024 06:24 PM
थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस टीम अगस्त के दौरान अम्बेदकर भवन से डीएफसी दफ्तर के पास मौजूद थी और इस दौरान जालंधर बाईपास चौक की तरफ से एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने उक्त युवक को शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 2 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
इसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार करके उसकी पहचान पवन पुत्र रामू वासी अशोक नगर के रूप में की गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सलेम टाबरी में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here