Edited By Kalash,Updated: 27 Mar, 2023 12:26 PM

आरोपी की भाभी से प्रेम प्रसंग से मिली धमकी से तंग आकर नहर में कूदकर आत्महत्या करने के आरोप
दोराहा : दोराहा पुलिस ने विनय कुमार पुत्र वर्खा राम निवासी वार्ड नंबर 2 वील्मीकि मोहल्ला, दोराहा तहसील पायल, जिला लुधियाना की शिकायत पर उसके भाई उमेश कुमार उर्फ छन्ने द्वारा आरोपी की भाभी से प्रेम प्रसंग से मिली धमकी से तंग आकर नहर में कूदकर आत्महत्या करने के आरोप में आरोपी करण कल्याण पुत्र अशोक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में शिकायतकर्त्ता विनय कुमार ने कहा कि उसका भाई उमेश कुमार 31 जनवरी 2022 को घर से लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दोराहा थाने में दर्ज कराई गई थी। बाद में 9 फरवरी को उसका शव साहनेवाल नजदीक टिब्बा नहर से मिला था। विनय कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके भाई उमेश कुमार का मोहल्ला की एक महिला से प्रेम प्रसंग था जिसने उसके भाई को मौत से कुछ दिन पहले अपने घर बुलाया था।
इस दौरान आरोपी करण कल्याण ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिस पर आरोपी ने उसके भाई को डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकियां दी जिसके चलते करण कल्याण ने उमेश कुमार की बेइज्जती की और धमकाते हुए घर से निकल जाने को कहा। इसलिए उमेश कुमार नहर में कूदकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया। इस मामले की आगे की जांच ए.एस.आई. हरदम सिंह कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here