Edited By swetha,Updated: 20 Jun, 2019 09:51 AM

फगवाड़ा में गत दिनों हुए एक सड़क हादसे में जख्मी हुए एक बंगलादेशी नागरिक, जिसकी पहचान मोहम्मद अब्दुल रहीम पुत्र मोहम्मद अब्दुल हसन वासी बंगलादेश है, की मौत हो गई है।
फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा में गत दिनों हुए एक सड़क हादसे में जख्मी हुए एक बंगलादेशी नागरिक, जिसकी पहचान मोहम्मद अब्दुल रहीम पुत्र मोहम्मद अब्दुल हसन वासी बंगलादेश है, की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल के शव गृह भेज दिया है। पुलिस घटे हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
इसी तर्ज पर घटे अन्य सड़क हादसे में एक व्यक्ति, जिसकी पहचान राजेश यादव पुत्र हरि राम यादव वासी एल.पी.यू. फगवाड़ा है, सहित एक अन्य व्यक्ति के जख्मी होने की सूचना मिली है। पीड़ितों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है। पुलिस को हादसों की सूचनाएं दे दी गई हैं। पुलिस जांच कर रही है।