नाबालिगा को भगा ले गया युवक, पिता ने एस.एस.पी. को दी शिकायत

Edited By Vaneet,Updated: 10 Jul, 2020 01:24 PM

young man was driven away by the minor father ssp complaint to

एक व्यक्ति ने नाबालिगा को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में एस.एस.पी. को शिकायत दी गई है। पीड़ित गांव धालीवाल ...

जालंधर(मृदुल): एक व्यक्ति ने नाबालिगा को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में एस.एस.पी. को शिकायत दी गई है। पीड़ित गांव धालीवाल के रहने वाले श्याम लाल ने बताया कि 25 जून को उनकी 17 साल की बेटी कीर्तन सीखने के लिए अपने मास्टर के घर गई थी, मगर उसके बाद से वापस नहीं आई। इसके बाद से अबतक उनकी बेटी के बारे कुछ भी नहीं पता चला। जब वह शंकर गांव के चौकी इंचार्ज से शिकायत करने संबंधी मिलने गए तो चौकी इंचार्ज ने बर्ताव ठीक नहीं किया। इसके बाद हारकर उन्होंने एस.एस.पी. को शिकायत दी।
 
उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बेटी के शाम तक न लौटने पर जब वह कीर्तन मास्टर के घर गए तो मास्टर बहाने बनाने लगा और बाद में जब दबाव बनाकर पूछा गया तो बोला कि उनकी बेटी किसी हैप्पी नाम का युवक भगा ले गया है। हालांकि पीड़ित का आरोप है कि उसे भगाने में कीर्तन मास्टर की भी भूमिका है। मगर पुलिस द्वारा अबतक कोई भी कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने मांग की कि अगर वह कोई कार्रवाई नहीं करेंगे तो वह एस.एस.पी. दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!