Edited By Sunita sarangal,Updated: 18 Oct, 2019 08:56 AM

एस.बी.आई. सिविल लाइंस के बाहर कल लगेगा कैंप
जालंधर(स.ह.): टोल टैक्स पर लंबी लाइनों से निजात दिलाने के लिए वाहनों पर फास्टटैग चिप लगाने को लाजमी बनाया जा रहा है, जिसे दिसम्बर तक लागू कर दिया जाएगा। वाहनों पर चिप लगाने संबंधी जागरूक करने व चिप लगाने हेतु एस.बी.आई. बैंक की सिविल लाइंस शाखा के बाहर 19 अक्तूबर को कैंप लगाया जा रहा है।
चिप लगाने के इच्छुक व्यक्ति को पासपोर्ट साइज फोटो, वाहन की आर.सी., ड्राइविंग लाइसैंस, आधार कार्ड लाना होगा। चिप लगाने के बाद व्यक्ति को चिप एक्टीवेट करने के लिए पैसे डलवाने होंगे। जिन वाहनों पर फास्टटैग चिप लगी होगी, उन्हें टोल टैक्स पर रुकना नहीं पड़ेगा। जैसे ही वाहन टोल टैक्स बैरियर के पास पहुंचेगा वैसे ही वहां लगा स्कैनर चिप को स्कैन करेगा और व्यक्ति के अकाऊंट से पैसे निकल जाएंगे, जिससे उसका समय बचेगा। जो राशि अकाऊंट में जमा करवाई जाएगी, उसके इस्तेमाल करने की कोई समय सीमा नहीं होगी। व्यक्ति अगर चाहे तो अपना पैसा वापस भी निकलवा सकता है।