जुआरियों पर भारी पड़े नकाबपोश बदमाश, लूट लिए 1 लाख रुपए

Edited By Sunita sarangal,Updated: 15 Oct, 2019 08:39 AM

the miscreants looted the gambling base in sarafa bazar

दीवाली के नजदीक आते ही सर्राफा बाजार में स्थित एक मार्कीट में हर साल जुए का अड्डा चलता है।

जालंधर(कमलेश): सर्राफा बाजार में रविवार देर रात कुछ बदमाशों ने जुए का अड्डा लूट लिया। बताया जा रहा है कि जहां जुए का अड्डा चल रहा था वहां सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगे हैं लेकिन पुलिस को इस संबंधी कोई शिकायत नहीं दी गई है। 

दीवाली के नजदीक आते ही सर्राफा बाजार में स्थित एक मार्कीट में हर साल जुए का अड्डा चलता है। रविवार रात को भी कुछ लोग जुआ खेल रहे थे कि तेजधार हथियारों से लैस होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने अड्डे पर धावा बोल दिया और करीब एक लाख रुपए लूट कर ले गए। बताया जा रहा है कि जुआरियों व बदमाशों में हाथापाई भी हुई है जिसमें 4 युवक घायल हुए हैं। उधर, थाना 3 के प्रभारी नवदीप सिंह का कहना है कि इस संबंधी कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन वह अपने लैवल पर जांच करेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले भगत सिंह चौक पर भी हजारों रुपए जुए के अड्डे से लूटे गए थे। इस संबंधी भी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!