हैड एंड नैक कैंसर की सर्जरी के लिए कारगर साबित हो रही है रोबोटिक तकनीक : डा. शमित

Edited By Bhupinder Ratta,Updated: 17 Nov, 2019 10:06 AM

robotic technique effective for head cancer surgery

देशभर से आए विशेषज्ञों ने पटेल अस्पताल में किए कान, नाक, गले की बीमारियों के आप्रेशन

जालंधर(रत्ता): कान, नाक, गले की विभिन्न बीमारियों व हैंड एंड नैक कैंसर के इलाज की अति आधुनिक तकनीकों से डाक्टर्ज को अवगत करवाने के उद्देश्य से पटेल अस्पताल द्वारा 6वीं वार्षिक लाइव सर्जीकल वर्कशॉप व सातवीं हैड एंड नैक फोर्म आयोजित की गई। इस तीन दिवसीय कांफ्रैंस के दूसरे दिन भी सुबह डा. अनिल डी क्रूज व डा. आलोक ठक्कर ने लेजर सर्जरी, डा. जे.एस. पासी व डा. रवि मेहर ने कान की सर्जरी, डा. शमित चोपड़ा ने जीभ के पिछले हिस्से के कैंसर की रोबोटिक सर्जरी, डा. रमनदीप कौर, डा. विभु रंजन व डा. शिशिर जैन ने कान, नाक, गले की विभिन्न बीमारियों के आप्रेशन पटेल अस्पताल के आप्रेशन थिएटर में किए और इन आप्रेशनों का सीधा प्रसारण होटल फार्चून में बैठे डाक्टरों ने देखा।

वहीं कांफ्रैंस उपरांत औपचारिक उद्घाटन पंजाब मैडीकल कौंसिल के सदस्य डा. जी.एस. गिल, आई.एम.ए. के पंजाब चैप्टर के प्रधान डा. योगेश्वर सूद, डा. बी.एस.चोपड़ा, डा. हरीश भारद्वाज व अन्य अतिथियों ने ज्योति प्रज्वलित कर किया। पटेल अस्पताल के हैड एंड नैक विभाग के प्रमुख डा. शमिता चोपड़ा ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हैड एंड नैक कैंसर की सर्जरी के लिए रोबोटिक तकनीक काफी कारगर साबित हो रही है और पटेल अस्पताल में इस तकनीक से अब तक कई आप्रेशन किए जा चुके हैं। उन्होंने देश के विभिन्न शहरों से आए सीनियर डाक्टर्ज व प्रोफैसर का धन्यवाद भी किया। कांफ्रैंस के साइंटिफिक सैशन में विशेषज्ञों ने उपस्थिति को अलग-अलग बीमारियों के इलाज की आधुनिक तकनीकों बारे बताया व उनके सवालों के जवाब दिए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!