Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Aug, 2025 06:42 PM

सिटी यूनिवर्सिटी का वार्षिक ओरिएंटेशन प्रोग्राम “निर्माण – एक नई शुरुआत, एक नया इरादा” 4 दिनों तक बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया, जिसमें 3500 से भी अधिक नए छात्रों का विश्वविद्यालय परिवार में स्वागत किया गया।
जालंधर : सिटी यूनिवर्सिटी का वार्षिक ओरिएंटेशन प्रोग्राम “निर्माण – एक नई शुरुआत, एक नया इरादा” 4 दिनों तक बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया, जिसमें 3500 से भी अधिक नए छात्रों का विश्वविद्यालय परिवार में स्वागत किया गया। इस साल के नए बैच में होटल मैनेजमेंट, लॉ, फार्मेसी और इंजीनियरिंग जैसे अलग-अलग कोर्स के छात्र शामिल हुए, जो अलग-अलग प्रतिभाओं और सपनों का संगम लेकर आए हैं। इस आयोजन का मकसद नए छात्रों को विश्वविद्यालय की सोच, अवसरों और जीवंत कैंपस जीवन से परिचित कराना था।
उद्घाटन समारोह में कुलपति चरणजीत सिंह चन्नी (Chancellor), प्रो-चांसलर डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, वाइस चांसलर डॉ. नितिन टंडन, प्रो वाइस चांसलर डॉ. सिमरन गिल और डॉ. अविनाश शर्मा, रजिस्ट्रार संजय खंडूरी तथा डीएसडब्ल्यू निदेशक इं. दविंदर सिंह उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिए।




ओरिएंटेशन में सांस्कृतिक रंग और जानकारीपूर्ण सत्रों का सुंदर मेल देखने को मिला—जिसमें शानदार डांस प्रस्तुतियां, फैशन वॉक, भांगड़ा, एंटी-रैगिंग जागरूकता नाटक, मजेदार गतिविधियां और यहां तक कि बच्चों के प्रिय कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू की सरप्राइज एंट्री भी शामिल थी, जिसने छात्रों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
चांसलर श्री चरणजीत सिंह चन्नी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा— “विश्वविद्यालय जीवन आपके जीवन का सुनहरा अध्याय है—सीखें, नवाचार करें और हर अवसर का पूरा लाभ उठाएं।” उन्होंने आत्म-अनुशासन, जिज्ञासा और मेहनत की अहमियत पर जोर दिया।
प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने कहा— “सीटी यूनिवर्सिटी सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि आपके सपनों का लॉन्चपैड है। हम यहां आपके कौशल को निखारने और आपको वैश्विक सफलता की ओर ले जाने के लिए हैं।”
चार दिनों का यह आयोजन छात्रों में नया जोश और आत्मविश्वास भर गया। अकादमिक जानकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नेतृत्व से जुड़ी मुलाकातों ने निर्माण 2025 को नए सत्र की शानदार शुरुआत बना दिया।
