एन.एच.एस. अस्पताल द्वारा हाफ मैराथन ‘रन फॉर आर्थराइटिस’ का आयोजन 12 को

Edited By Bhupinder Ratta,Updated: 10 Oct, 2019 09:38 AM

nhs hospital organizes half marathon  run for arthritis

जानकारी देते डा. संदीप गोयल, डा. शुभांग अग्रवाल व डा. नवीन चिटकारा

जालंधर(रत्ता): एन.एच.एस. (नासा एंड हब सुपरस्पैशिएलिटी) अस्पताल द्वारा हाफ मैराथन ‘रन फॉर आर्थराइटिस’ का आयोजन 12 अक्तूबर को प्रात: 6.30 बजे किया जा रहा है। अस्पताल के डायरैक्टर्ज डा. संदीप गोयल (न्यूरोलॉजिस्ट), डा. शुभांग अग्रवाल (आर्थोपैडिक एंड ज्वाइंट रिप्लेसमैंट सर्जन) व डा. नवीन चिटकारा (न्यूरो सर्जन) ने बताया कि हॉफ मैराथन ‘रन फॉर आर्थराइटिस को 3 वर्गों लिटल स्टैप, ड्रीम रन व हॉफ मैराथन में बांटा गया है। लिटल स्टैप बच्चों के लिए है और इसमें हिस्सा लेने वाले बच्चे एन.एच.एस. अस्पताल से चल कर कपूरथला चौक, फुटबॉल चौक होते हुए वापस एन.एच.एस. अस्पताल पहुंचेंगे और ड्रीम रन में सभी हिस्सा ले सकते हैं तथा वह एन.एच.एस. अस्पताल से कपूरथला चौक, फुटबॉल चौक, नकोदर चौक से होकर वापस आएंगे।

डा. शुभांग ने बताया कि हॉफ मैराथन में सिर्फ वही लोग हिस्सा लेंगे जिन्होंने पेड रजिस्ट्रेशन करवाई है और ये लोग एन.एच.एस. अस्पताल से कपूरथला चौक, फुटबॉल चौक, नकोदर, मॉडल टाऊन से होते हुए वापसी पर कपूरथला रोड पर स्थित विक्रम रिसोर्ट से होकर एन.एच.एस. अस्पताल आएंगे। सिर्फ हॉफ मैराथन में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वालों को 10 हजार, 5 हजार व 2 हजार रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा जबकि तीनों वर्गों में हिस्सा लेने वालों को टी-शर्ट, कैप, सर्टीफिकेट व रिफ्रैशमैंट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जो लोग घुटने बदलवा चुके हैं और वे इसमें हिस्सा लेंगे तो उन्हें विशेष उपहार दिए जाएंगे।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!