कैप्टन सरकार ने चुनाव में किए थे 41 वायदे, पूरा एक भी नहीं किया: परमिंदर बराड़

Edited By Vaneet,Updated: 07 Feb, 2019 02:30 PM

captain government made 41 futures did not do any one even in elections

अकाली दल की विद्यार्थी इकाई एस.ओ.आई की ओर से जालंधर के रेड क्रॉस भवन में एस.ओ.आई के राष्ट्रीय प्रधान परमिंदर सिंह बराड़ की...

जालंधर(बुलंद): अकाली दल की विद्यार्थी इकाई एस.ओ.आई की ओर से जालंधर के रेड क्रॉस भवन में एस.ओ.आई के राष्ट्रीय प्रधान परमिंदर सिंह बराड़ की तरफ से विद्यार्थी विंग के साथ इंट्रैक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें बराड़ ने विद्यार्थियों को सक्रिय राजनीति में आने के ऊपर एडिट किया और खराब हो चुके देश के सिस्टम को खुद सुधारने के लिए कहा। 

कैप्टन सरकार ने चुनाव का एक भी वायदा पूरा नहीं किया
इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए परमिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि कैप्टन सरकार ने विद्यार्थियों से जो वायदे किए थे वह पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा 41 वायदे कैप्टन सरकार ने चुनाव में किए थे लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। बराड़ ने कहा पंजाब में अगर किसी को नौकरी मिली है तो सिर्फ एक व्यक्ति को और वह बेअंत सिंह का पोता, जिसे डी.एस.पी. लगाया गया। बराड़ ने कहा कि बरगाड़ी में जो मोर्चा पंथक बंधुओं ने लगाया था उसमें कांग्रेस सरकार की चाल थी तथा कांग्रेस के इशारे पर ही मोर्चा वहां से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए युवाओं को पूरी तरह मौका दिया जाएगा और इसके लिए जिला स्तर पर बैठकें की जा रही हैं। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!