Edited By swetha,Updated: 10 Apr, 2020 03:39 PM

कांग्रेसी गलियारें में मचाई हलचल
जालंधर (चोपड़ा, खुराना): नॉर्थ विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा मोना के पिता प्रवीन कुमार की कोरोना वायरस से मौत के बाद पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हेनरी, उनके पुत्र तथा विधायक बावा हैनरी सहित ज्यादातर कौंसलर और कांग्रेसी नेता होम क्वारंटाइन हो गए हैं।
कांग्रेसी गलियारें में मचाई हलचल
जिक्रयोग्य है कि दीपक शर्मा के पिता प्रवीन कुमार पिछले कुछ दिनों से बीमार होने के कारण अस्पताल में दाखिल थे। सिविल अस्ताल में 3 दिन पहले उनका कोरोना टैस्ट के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। 8 अप्रैल को आई रिपोर्ट में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी, पर उनका निधन हो गया। कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा के पिता की कोरोना वायरस कारण हुई मौत ने कांग्रेसी गलियारे में दहशत मच गई। देश भर में लगे लाकडाऊन और पंजाब में कर्फ्यू के दौरान दीपक लगातार लोगों को राशन, दूध, लंगर और अन्य आवश्यक सामान बांटता रहा है। हैनरी परिवार के साथ नजदीकी होने के कारण वह अक्सर उनके दफ्तर करतार बस सर्विस में आता-जाता था। अब अचानक घटे इस घटनाक्रम से कांग्रेसियों में दहशत फैल गई है कि कहीं वह भी कोरोना वायरस की चपेट में न आ जाएं।
विधायक बेरी रहे एक्टिव, विधायक रिंकू ने सरगर्मियां की सीमित
कोरोना वायरस की चपेट में आए कांग्रेसी नेता के पिता की मौत के बाद जहां नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से संबंधित राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा हो गई है, वहीं सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजिन्दर बेरी पहले की तरह एक्टिव रहे। विधायक बेरी पहले की तरह लोगों में जा कर सैनेटाइजर करवाने और राशन बांटने में व्यस्त रहे। उन बताया कि संकट की इस घड़ी में वह अपनी टीम के साथ लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस के इलावा वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशील रिंकू जोकि पिछले काफी दिनों से अपने इलाके में सैनेटाइजेशन करवाने के इलावा लोगों तक राशन पहुंचा रहे थे, ने आज अपनी, सरगर्मियां सीमित कर दीं।