Edited By Mohit,Updated: 19 Jan, 2021 04:16 PM

सोढल नगर के घर में पेट्रोल बंब से धमाका करने वाले आरोपी को सीआईए स्टाफ की पुलिस ने उसके........
जालंधर (वरुण): सोढल नगर के घर में पेट्रोल बंब से धमाका करने वाले आरोपी को सीआईए स्टाफ की पुलिस ने उसके साथी समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों से रिवाल्वर और गोलियां बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान साजन उर्फ सनी निवासी चौक सुदां व हैरिस उर्फ हैरी निवासी प्रताप बाग के रूप में हुई है। साजन पेट्रोल बंब फैंकने के मामले में भगोड़ा था। सीआईए के इंचार्ज हरमिंदर सिंह ने बताया कि हैरिस खिलाफ लूट करने, हत्या की कोशिश और एनडीपीएस के पहले भी केस दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।