Edited By Vatika,Updated: 07 Mar, 2023 01:50 PM

इसके बाद खैहरा सदन छोड़कर वैल में आ गए।
चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा में पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और सुखपाल खैहरा के बीच गांव की जमीन को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई। इस दौरान मंत्री धालीवाल ने खैहरा के गांव की जमीन वाले कागज दिखा दिए तो खैहरा ने कहा कि वह हर तरह की जांच के लिए तैयार है। चाहे डी.जी.पी. या विजीलैंस से उनकी जांच करवा लो। इस बहसबाजी के दौरान स्पीकर को मार्शलों को भी बुलाना पड़ गया। इसके बाद खैहरा सदन छोड़कर वैल में आ गए।
मुख्यमंत्री के आने पर कांग्रेस ने किया वॉकआउट
जब मुख्यमंत्री भगवंत मान सदन में आ गए तो कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। बता दें कि प्रताप सिंह बाजवा ने सुबह ही कहा था कि जब तक मुख्यमंत्री मान हाऊस में रहेंगे, वह कार्रवाई में शामिल नहीं होंगे जब मुख्यमंत्री नहीं होंगे तो वह हर तरह की कार्रवाई में हिस्सा लेंगे।