लुटेरों ने बनाया ए.टी.एम. मशीन को निशाना, 80 हजार रुपए की नकदी चोरी

Edited By Vaneet,Updated: 26 Feb, 2020 02:05 PM

robbers made atm machine targeted cash theft 80 thousand rupees

जिले के नजदीकी गांव माणोचाहल कलां में बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने पंजाब एंड सिंध बैंक के ए.टी.एम....

तरनतारन(रमन): जिले के नजदीकी गांव माणोचाहल कलां में बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने पंजाब एंड सिंध बैंक के ए.टी.एम. को अपना निशाना बनाते हुए उसमें से 80 हजार रुपए की नकदी चोरी कर फरार हो गए। जिस सबंधित थाना सदर के प्रभारी इंस्पैक्टर मनोज कुमार की ओर से अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ सी.सी.टी.वी. फुटेज की मदद से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार गांव माणोचाहल कलां में स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के ए.टी.एम को कुछ लुटेरों ने अपना निशाना बनाया और कमरे का शटर तोड़ा। जिसके बाद लुटेरे गैस कटर और हथियारों के साथ लैस होकर कमरे के अंदर दाखिल हुए। जिन्होंने अपन मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था और हाथों पर दस्ताने पहने हुए थे। लुटेरों ने पहले कमरे में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को बंद किया, लेकिन फिर भी एक कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। 

इस वारदात के चलते लुटेरों ने गैस कटर की मदद के साथ ए.टी.एम. मशीन का कैश बाक्स काटा और उसे कमरे से बाहर निकाल लिया। जिसके बाद लुटेरे ए.टी.एम में पड़े करीब 80 हजार रुपए लेकर मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना जब थाना सदर पुलिस को मिली तो वह घटना वाली जगह पर पहुंचे और जहां पर थाना सदर के प्रभारी इंस्पैक्टर मनोज कुमार ने पूरी स्थिति का जायजा लेते हुए लुटेरों को काबू करने के लिए अगली कार्रवाई शुरू कर दी। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!