Edited By Vaneet,Updated: 14 Jan, 2020 05:04 PM

नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ठगने के आरोप में थाना गोइंदवाल साहिब ....
तरनतारन(रमन): नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ठगने के आरोप में थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू करने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है।
भूपिंदर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी कंग ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि काबल सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी अजीत नगर नजदीक अस्पताल डेरा ब्यास ने उसको पी.आर.टी.सी में वैल्डर भर्ती करवाने का झांसा दिया था और साथ ही में कुछ पैसों की मांग भी की थी। जिसकी बातों में आकर उसने एक लाख रुपए उक्त आरोपी को दे दिए। पैसे लेने के बाद न तो आरोपी ने उसे नौकरी दिलाई और न ही पैसे वापिस किए।