Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Oct, 2023 11:45 PM

स्थानीय शहर में 1 युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की घटना सामने आई है।
तरनतारन (रमन): स्थानीय शहर में 1 युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की घटना सामने आई है। मृतक के परिजनों द्वारा इस घटना के पीछे नशे को कारण बनाया जा रहा है। थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने धारा-174 के तहत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुरचरन सिंह निवासी फोकल प्वाइंट ऑफिसर कालोनी तरनतारन ने बताया कि उसका बेटा हरजाप सिंह (27) शादीशुदा था व बीते दिन किसी काम के लिए घर से बाहर गया था, जो पहले नशे का सेवन करता था व अब नशा छोड़ चुका था। बीती रात उसका बेटा काफी समय व्यतीत होने के बाद भी वापस घर नहीं लौटा। रविवार की सुबह बेटे हरजाप सिंह का शव सुरजीत सिंह के घर से बरामद हुआ। असल में क्षेत्र में नशा सरेआम बिक रहा है, परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। हरजाप सिंह का दोस्त सुरजीत सिंह उर्फ बाटा अपने घर से फरार है। इसके खिलाफ पहले ही आपराधिक केस दर्ज हैं।गौरतलब है कि मृतक अपने पीछे पत्नी, 5 वर्षीय बेटा व बाकी परिजनों को छोड़ गया है।
उधर, थाना सिटी तरनतारन के सब-इंस्पैक्टर विपन कुमार का कहना है कि इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले की अगली कार्रवाई की जा रही है।