कार और ट्रक की टक्कर में युवक की हुई मौत, 3 महिलाएं घायल

Edited By Sunita sarangal,Updated: 31 Dec, 2020 11:06 AM

youth died in car accident 3 women injured

पुलिस को दिए बयानों में रशपाल सिंह पुत्र बख्शीश सिंह निवासी नजदीक सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब ममदोट ने बताया.......

फिरोजपुर(आनंद): विधान सभा हलका जीरा के अधीन आते गांव लहरा रोही रास्ता में कार और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन महिलाओं के घायल होने का समाचार मिला है। इस संबंध में थाना सदर जीरा की पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ 304-ए, 279, 337, 338, 427 आई.पी.सी. के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

पुलिस को दिए बयानों में रशपाल सिंह पुत्र बख्शीश सिंह निवासी नजदीक सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब ममदोट ने बताया कि बीते दिन वह अपने लड़के रणजोध सिंह (30) और परिवारिक सदस्यों के साथ अपनी कार स्विफट डिजायर कार नंबर 05 ए.एल. 3404 पर सवार होकर चण्डीगढ़ जा रहा था। जब वह गांव लहरा रेतीला रास्ता के पास पहुंचे तो अज्ञात ट्रक चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ बिना हार्न बजाए उनकी कार को टक्कर मार दी। 

इस हादसे में उसके लड़के रणजोध सिंह की मौत हो गई और तजिन्दर कौर पत्नी हरपाल सिंह, गगनदीप कौर पत्नी रणजोध सिंह निवासी सिंह सभा गुरुद्वारा ममदोट और शरनजीत कौर पत्नी राजकरण सिंह निवासी सरदार कालोनी मल्लांवाला रोड जीरा घायल हो गई और कार नुकसानी गई। इस मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई. रजिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!