Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Mar, 2023 10:42 PM

मार्च में बढ़ते तापमान के चलते गेहूं की फसल को नुकसान होने की चिंता में डूबे किसानों के लिए राहत की खबर है।
लुधियाना (विक्की): मार्च में बढ़ते तापमान के चलते गेहूं की फसल को नुकसान होने की चिंता में डूबे किसानों के लिए राहत की खबर है। एक बार फिर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय हो रहा है, जिसका प्रभाव पंजाब पर भी रहेगा। इसी प्रभाव की वजह से पंजाब में आज से 5 दिनों तक मौसम के मिजाज बदल जाएंगे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो पंजाब में आंधी, बारिश की संभावना है। पंजाब के ज्यादातर जिलों में बिजली चमकने, गरज के साथ छींटे पड़ने, तेज हवाएं चलने, व तेज बारिश की संभावना है। हिमाचल व राजस्थान के साथ लगते जिलों में बारिश व हवाओं से मौसम ठंडा रहने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। मौसम केंद्र ने आंधी बारिश को देखते हुए किसानों को अलर्ट किया है कि वह अभी सरसों की कटाई न करें और दूसरी फसलों में सिंचाई व कीटनाशकों का छिड़काव न करें।
गौर हो कि फरवरी के बाद से मार्च महीने में दिन और रात का तापमान लगातार अधिक चल रहा है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है कि कहीं बढ़ते तापमान से गेहूं की उपज प्रभावित न हो। अब अगर बारिश हो जाती है तो मौसम ठंडा रहने से गेहूं को फायदा होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here