तरनतारन (राजू, बलविन्दर कौर)- जिला तरनतारन आते गांव चाहल में पति द्वारा तेजधार हथियारों से वार करके पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस संबंधित थाना सराए अमानत पुलिस ने केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में करनबीर सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी चाहल ने बताया कि वह सेना में भर्ती होने के लिए शेरे पंजाब कोचिंग सैंटर में ट्रैनिंग ले रहा है और उसका पिता मेजर सिंह उसकी माता के साथ अक्सर लड़ाई -झगड़ा करके मारता-पीटता था। आज उसे छोटे भाई योद्धबीर सिंह ने फ़ोन करके बताया कि उसके पिता मेजर सिंह ने माता गुरप्रीत कौर (39) के माथे पर तीखी चीज मारी और उसकी छाती पर बेठकर गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और लाश कमरे में रख कर गांव आ गया। जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। इस संबंधित इंस. हरप्रीत सिंह ने बताया कि बेटे बयानों के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गुरलाल कत्ल मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, हथियार स्पलाई करने का आरोप
NEXT STORY