बेटे की बर्थडे पार्टी धूमधाम से मनाने की जिद कर रही थी पत्नी, परेशान हो पति ने कर ली Suicide

Edited By Tania pathak,Updated: 21 Oct, 2020 10:39 AM

wife insisting to celebrate birthday upset husband comitt suicide

इस दौरान उससे एक बेटा भी हुआ। जिसका 29 अक्टूबर को जन्मदिन था, उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिन से बहू पोते का जन्मदिन धूमधाम से मनाने की जिद कर रही थी...

पटियाला: पटियाला के नजदीकी गांव काेरजीवाला में पति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार काेरजीवाला मृतक युवक के पिता अमर सिंह ने बताया कि उनके बेटे हरविंदर (27) का विवाह 4 साल पहले ज्याेती से हुआ था। शादी के महज 6 महीने बाद ही वह उससे झगड़ा कर मायके चली गई थी।

तीन साल मायके परिवार में रहने के बाद कुछ समय पहले ही समझौता करवा उसे घर लाया गया था। इस दौरान उससे एक बेटा भी हुआ। जिसका 29 अक्टूबर को जन्मदिन था, उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिन से बहू पोते का जन्मदिन धूमधाम से मनाने की जिद कर रही थी, इसी को लेकर दोनों में झगडा चल रहा था। 

ऐसे में गुस्सा हो कर बीते रविवार शाम 4 बजे बहू अपनी मां व भाई के साथ मायके चली गई। जिससे परेशान होकर कुछ देर बाद ही बेटे ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जब तक कमरे का दरवाजा ताेड़़कर उसे निकाला तब तक उसकी माैत हाे चुकी थी। मामला का पता लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच का जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों के आधार पर आराेपी पत्नी ज्याेती, सास कमलेश रानी, साला गगनदीप सिंह निवासी लुधियाना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!