सिद्धू का इस्तीफाः बड़ा सवाल, कौन होगा अगला बिजली मंत्री!

Edited By Vatika,Updated: 16 Jul, 2019 02:39 PM

who will be punjab s next power minister

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को लेकर यह चर्चा जोरों पर है कि पंजाब का अगला बिजली मंत्री कौन होगा। कैप्टन सरकार में मंत्रीपद पाने के लिए कई विधायक लाबिंग कर रहे है।

लुधियाना(हितेश): नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को लेकर यह चर्चा जोरों पर है कि पंजाब का अगला बिजली मंत्री कौन होगा। कैप्टन सरकार में मंत्रीपद पाने के लिए कई विधायक लाबिंग कर रहे है। सिद्धू का 10 जून को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा गया इस्तीफा सोमवार को कैप्टन अमरेंद्र को मिल गया है। मगर अब तक इसको स्वीकार नहीं किया गया क्योंकि  कैप्टन इस्तीफे को स्वीकार करने या ना करने से पहले कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी से सलाह मशवरा करेंगे। मगर पंजाब में सिद्धू की जगह मंत्री बनने के लिए कई दावेदार आगे आ चुके है।

PunjabKesari
राहुल गांधी के बाद सिद्धू ने मुख्यमंत्री को भेजा इस्तीफा
हां बताना उचित होगा कि सिद्धू ने रविवार को पंजाब मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा देने का खुलासा किया था जिसके तहत उन्होंने 10 जून को राहुल गांधी को दिए गए पत्र की कॉपी ट्विटर पर अपलोड की थी।  इसके तुरंत बाद अकाली-भाजपा ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी खुद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं तो उन्हें इस्तीफा भेजना ड्रामेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है। इससे भी बढ़कर कांग्रेस के कई मंत्रियों ने भी सिद्धू को कैप्टन या गवर्नर को इस्तीफा भेजने की सलाह दे डाली जिस पर सिद्धू ने सोमवार को मुख्यमंत्री को इस्तीफा भेजने का जवाब दिया था और यह बात उन्होंने पूरी भी कर दी है।
PunjabKesari
सिद्धू के साथ कोई लिहाज करने के मूड में नहीं कैप्टन 
उधर तहत कैप्टन ने इस्तीफा मिलने की बात स्वीकार की है लेकिन अभी कोई फैसला नहीं किया है।हालांकि कैप्टन के तेवरों से यही लगता है कि वह सिद्धू के साथ कोई लिहाज करने के मूड में नहीं हैं जिसे लेकर चर्चा तेज हो गई है कि सिद्धू को हटाने के बाद बिजली विभाग क्या कैप्टन अपने पास रखेंगे या किसी दूसरे मंत्री को देंगे। इसके अलावा मंत्री बनने के कई दावेदार भी सिद्धू की कुर्सी पर कब्जा करने के लिए सक्रिय हो गए हैं। इनमें कई ऐसे विधायक शामिल हैं जो 3 या उससे ज्यादा बार जीतने के बावजूद मंत्री न बनाए जाने को लेकर पहले ही दिन से नाराज चल रहे हैं। अब देखना यह होगा कि कैप्टन व कांग्रेस हाईकमान इन विधायकों को शांत रखने के लिए क्या फैसला लेते हैं।
PunjabKesari
अब तक के घटनाक्रम पर एक नजर  
अगर अब तक के घटनाक्रम पर नजर डालें तो चीफ  मिनिस्टर ने करीब डेढ़ महीना पहले कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल कर दिया था जिसमें सिद्धू से लोकल बॉडीज विभाग वापस लेकर उन्हें बिजली मंत्रालय दे दिया गया था। इसके संकेत कैप्टन ने कई सीटों पर लोकसभा चुनाव के खराब नतीजों से जोड़कर काफी पहले ही दे दिए थे जिसे लेकर विवाद सुलझाने की बजाय सिद्धू ने कैप्टन के खिलाफ खुलेआम बयानबाजी जारी रखी और मंत्रियों द्वारा बनाए गए दबाव में कैप्टन को सिद्धू के खिलाफ  फैसला लेना पड़ा। इसके विरोध में सिद्धू ने नए विभाग का चार्ज नहीं संभाला और पंजाब के राजनीतिक परिदृश्य से भी पूरी तरह गायब रहे। हालांकि इस दौरान सिद्धू ने प्रियंका व राहुल गांधी से मिलकर अपना पक्ष रखने की कोशिश की जिन्होंने मामला हल करवाने के लिए अहमद पटेल की ड्यूटी लगाई लेकिन कैप्टन ने अपना स्टैंड बदलने से साफ  इंकार कर दिया जिसके मद्देनजर सिद्धू द्वारा कैबिनेट से इस्तीफा देने का फैसला जगजाहिर किया गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!