Edited By Vatika,Updated: 11 May, 2020 09:29 AM

कोरोना वायरस ने जहां विश्व के करोड़ों-अरबों लोग दहशत के साए में हैं, वही कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए गए मरीजों का उत्साह देखते ही बनता है।
जालंधर (खुराना): कोरोना वायरस ने जहां विश्व के करोड़ों-अरबों लोग दहशत के साए में हैं, वही कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए गए मरीजों का उत्साह देखते ही बनता है। जालंधर के सिविल अस्पताल में इस समय कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों की संख्या दर्जनों में है, जिनमें नगर निगम के 5 अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं ।
यह कर्मचारी हर रोज सिविल अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में डांस सैशन लगा रहे हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। निगम के सैनेटरी सुपरवाइजर गोपाल खोसला, सैनेटरी इंस्पेक्टर नरेश बत्रा, प्रेम, रिंकू तथा अन्य द्वारा मोबाइल फोन पर पंजाबी गाने इत्यादि लगाकर सुबह-शाम डांस किया जाता है, जिसमें वार्ड अटेंडेंट गोपी द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। गोपाल खोसला ने बताया कि तकरीबन सभी मरीजों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है, इसलिए प्रशासन को चाहिए कि बिना लक्षण वाले मरीजों की जांच करके उन्हें उनके घरों में ही आइसोलेट किया जाए ताकि सिविल अस्पताल पर भी बोझ कम पड़ें।