Edited By Kamini,Updated: 04 Dec, 2025 12:51 PM

जिले से लड़के-लड़कियों की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
लुधियाना : जिले से लड़के-लड़कियों की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। पंजाब में भले ही पुलिस नशा विरोधी अभियान चलाने के बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत पूरी तरह उलट दिखाई देती है। नशा तस्करों का जाल अब गांवों से होते हुए शहरों की गलियों और खंडहरों तक पहुंच चुका है। दरअसल, लुधियाना शहर के हर एरिया में चिट्टे का जहर पहुंच गया है। इसी बीच ताजपुर रोड से सामने आए एक नए वीडियो ने शहर में बढ़ते नशे के कारोबार की पोल खोल दी है।
वीडियो में कुछ लड़के-लड़कियां खुलेआम ‘चिट्टा’ (हेरोइन) का इंजेक्शन लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो बनाने वाले युवक ने मौके पर पड़ी सिरिंज और पुड़ियां कैमरे दिखाते हुए कहा कि नशेड़ी गुप्त रूप से नहीं, बल्कि खुलेआम नशा कर रहे हैं। यही नहीं कई नशेड़ी निजी अंगों में इंजेक्शन लगाकर नशा करते हैं।
इलाका बना ‘नशेड़ियों का अड्डा’
वीडियो में दिखाया गया स्थान ताजपुर रोड के पास एक गंदे नाले के किनारे स्थित खंडहर है, जहां रोजाना नशेड़ी इकट्ठा होते हैं। युवक के अनुसार, वह कई बार इस जगह पर आ चुका है और हर बार लोगों को नशा करते देखा है। वहां कई इस्तेमाल की गई सिरिंज और चिट्टे की पुड़ियां भी मिलीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लुधियाना तेजी से ‘चिट्टे का गढ़’ बनता जा रहा है, जहाँ नशे की सप्लाई चेन मजबूत होती दिख रही है।
पुलिस के दावे कमजोर
ताजपुर क्षेत्र के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह का कहना है कि उनके क्षेत्र में कोई भी चिट्टा सेवन नहीं करता और पुलिस रोजाना गश्त करती है। उनका दावा है कि वे कई नशेड़ियों को पकड़कर जेल भेज चुके हैं, लेकिन वे फिर बाहर आ जाते हैं। हालांकि वायरल वीडियो में खुलकर नशा करते युवक और पड़ी हुई सिरिंज पुलिस के इन दावों को कटघरे में खड़ा करती हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here