Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Nov, 2024 11:31 PM
पंजाब में बढ़ रहे स्मॉग और कोहरे के कारण आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की फ्लाइट लुधियाना में लैंड नहीं हो सकी और एमरजैंसी में उपराष्ट्रपति की फ्लाइट को लुधियान की बजाय अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारा गया।
पंजाब डैस्क : पंजाब में बढ़ रहे स्मॉग और कोहरे के कारण आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की फ्लाइट लुधियाना में लैंड नहीं हो सकी और एमरजैंसी में उपराष्ट्रपति की फ्लाइट को लुधियान की बजाय अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारा गया। दरअसल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लुधियाना में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक चार्टर प्लेन से लुधियाना एयरपोर्ट पर पहुंचना था, लेकिन वहां दृश्यता कम होने के कारण फ्लाइट उतारी नहीं जा सकी और फ्लाइट को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर डी.सी. साक्षी साहनी व पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की तरफ से उनका स्वागत किया गया।
बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज पंजाब के दौरे पर थे। उपराष्ट्रपति को लुधियाना में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचना था, लेकिन लुधियाना के बयाज उनके विमान की अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवानी पड़ी वहां से सड़क मार्ग के जरिये उपराष्ट्रपति लुधियाना पहुंचे।