Edited By Vatika,Updated: 18 Aug, 2022 03:47 PM

पंजाब के लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। दरअसल, अमूल और मदर डेयरी के बाद वेरका ने भी दूध की क़ीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। यह दरें कल यानि कि 19 अगस्त सुबह से लागू होंगी।
बता दें कि इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने भी 2 दिन पहले दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। गौरतलब है कि यह मूल्य वृद्धि दूध उत्पादन खर्च एवं संचालन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। पिछले वर्ष की तुलना में अकेले पशु आहार की लागत लगभग 20 फीसदी तक बढ़ गई है।
लागत ख़र्च को ध्यान में रखते हुए अमूल ने किसानों की दूध खरीद की कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 8-9 प्रतिशत की वृद्धि की है। अमूल दूध की खरीद पर भुगतान किए गए हर एक रुपए में से लगभग 80 पैसे किसानों को लौटाए जाते हैं। मूल्य संशोधन से हमारे दूध उत्पादकों के लिए दूध की लाभकारी कीमतों को बनाए रखने और उन्हें ज्यादा से ज्यादा दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।