Edited By Kalash,Updated: 13 Aug, 2025 06:54 PM

अगर आप भी अपने ऑफिस के लैपटॉप पर WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : अगर आप भी अपने ऑफिस के लैपटॉप पर WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ऑफिस के लैपटॉप या वर्क डिवाइस पर WhatsApp Web के इस्तेमाल को लेकर एक गंभीर चेतावनी जारी की है। इससे आपके पर्सनल डेटा, बातचीत और कंपनी की साइबर सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
मंत्रालय ने बताया कि ऑफिस डिवाइस पर WhatsApp Web चलाने से आईटी एडमिनिस्ट्रेशन टूल्स के माध्यम से निजी चैट, मीडिया फाइल और संवेदनशील डेटा तक पहुंच संभव हो सकती है। इससे डेटा चोरी, फिशिंग अटैक और नेटवर्क हैकिंग जैसी घटनाएं हो सकती हैं। सूचना सुरक्षा जागरूकता टीम (ISAT) ने बताया कि एक बार कंपनी का डिवाइस या नेटवर्क प्रभावित होने पर पूरा आईटी सिस्टम खतरे में आ सकता है। यही वजह है कि कई कंपनियां WhatsApp Web को एक साइबर रिस्क मान रही हैं।
मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह चेतावनी डर पैदा करने के लिए नहीं, बल्कि डिजिटल अनुशासन और साइबर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए है। सलाह दी गई है कि सोशल मीडिया और चैट एप्स का उपयोग निजी डिवाइस पर ही करें और कंपनियां अपनी आईटी नीतियों में इस बारे में स्पष्ट प्रावधान रखें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here