Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Jun, 2023 05:37 PM

पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित एक बार फिर सरहदी जिलों के दौरे पर हैं तथा गवर्नर के इस दौरे को लेकर एक बार फिर से पंजाब सरकार व गवर्नर आमने-सामने हो गए हैं।
चंडीगढ़ : पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित एक बार फिर सरहदी जिलों के दौरे पर हैं तथा गवर्नर के इस दौरे को लेकर एक बार फिर से पंजाब सरकार व गवर्नर आमने-सामने हो गए हैं। दरअसल कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह ने पंजाब गवर्नर के उक्त दौरे पर तीखा निशाना साधा है। गवर्नर के बार्डर इलाकों का दौरा करने पर कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह ने काफी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कहा क्या इससे पहले गवर्नर ऐसा करते थे। उन्होंने कहा कि यह सब राज्य सरकार का काम है और उसे ही करने देना चाहिए।
बता दें कि सरहदी जिलों का जायजा लेने के लिए राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित एक बार फिर से दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सीमावर्ती गांवों में बीएसएफ के द्वारा प्रदर्शित हथियारों का निरीक्षण किया। फिर उन्होंने सरहदी गांव के सरपंचों और ग्राम रक्षा समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल, एसएसपी अश्विनी गोटियाल, एक्सियन बलदेव सिंह बाजवा, एक्सियन हरजोत सिंह, कृषि अधिकारी व अन्य विभागो के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।