Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Jun, 2023 08:37 PM

थाना दाखा पुलिस ने दो तस्करों को उस समय दबोच लिया जब वह अपने ग्राहकों को भुक्की चूरा पोस्त बेचने की फिराक में थे।
मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : थाना दाखा पुलिस ने दो तस्करों को उस समय दबोच लिया जब वह अपने ग्राहकों को भुक्की चूरा पोस्त बेचने की फिराक में थे। इन्हें गिरफ्तार कर 4 किलो भुक्की चूरा-पोस्त सहित बरामद किया है। थाना दाखा के मुखी दलजीत सिंह ने बताया कि ए.एस.आई परमजीत सिंह सहित पुलिस पार्टी गशत कर रहा था उसको गुप्त सूचना मिली कि दारा सिंह पुत्र प्रकाश सिंह लखबीर सिंह पुत्र दरबार सिंह निवासी गांव ढट जो कि भुक्की चूरा पोस्त बेचने का धंधा करते हैं। गांव ढट्ट नजदीक हाईवे पर बनी झाडिय़ों में भुक्की चूरा पोस्त रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रहें। जिस पर पुलिस ने छापामारी कर 4 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद कर आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है।