Edited By Kalash,Updated: 11 Sep, 2025 06:08 PM

शहर के जलालाबाद रोड रेलवे फाटक पर पटरी पर सो रहे दो व्यक्तियों की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है।
श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): शहर के जलालाबाद रोड रेलवे फाटक पर पटरी पर सो रहे दो व्यक्तियों की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मुक्तसर के जलालाबाद रोड रेलवे फाटक के पास पटरी पर अकसर मजदूर व नशेड़ी किस्म के लोग लेटे रहते हैं। रेलवे अधिकारियों द्वारा कई बार उनको यहां से हटाया गया है लेकिन वह फिर यहीं आकर लेट जाते हैं।
वीरवार की दोपहर करीब एक बजे कोटकपूरा से चल कर फाजिल्का को जाने के लिए जब ट्रेन मुक्तसर रेलवे से चली तो जलालाबाद रोड रेलवे फाटक के पास पटरी के बीच मजदूर सो रहे थे। यहां जब ट्रेन ने हार्न दिया तो पटरी पर सो रहे टिब्बी साहिब रोड मातू राम स्ट्रीट वासी मोगली से उठा नहीं गया।
मोड़ रोड के सुभाष नगर बस्ती गली नंबर सात निवासी मोना जोकि बुजुर्ग था, वो उसकी मदद को आगे आया और उसे खिंचकर साइड करने लगा तो ट्रेन दोनों के ऊपर से निकल गई। युवक मोगली की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बुजुर्ग मोना को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी भी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि मोगली नशे में था। रेलवे पुलिस द्वारा मृतकों के परिवारों के बयान लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here