ट्रैफिक डायवर्जन: इन चौकों की ओर आने-जाने वाले हो जाएं सावधान, कल इन रूटों का न करें इस्तेमाल

Edited By Urmila,Updated: 01 Jan, 2023 04:31 PM

traffic diversion be careful coming and going towards these squares

इस संबंध में अधिक जानकारी और सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।

जालंधर (जसप्रीत): श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के प्रकाश उत्सव के सिलसिले में सोमवार दिनांक 02/01/2023 को विशाल नगर कीर्तन धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज जी की छत्रछाया में और पंज प्यारों के मार्गदर्शन में जालंधर शहर में आयोजित किया जाएगा। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ जालंधर से शुरू होकर एस.डी. कॉलेज,,भारत सोडा फैक्ट्री, रेलवे रोड, मंडी फेंटनगंज, गुरुद्वारा दीवान स्थान सेंट्रल टाउन, मिलप चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, पंज पीर चौक, खिंगरा गेट, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेटस भगवान वाल्मीक गेटस पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीक चौक (ज्योति चौक)स रैणक बाजार, मिलप चौक से होता हुआ गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन पहुंच कर समाप्त होगा।

इस नगर कीर्तन में संगत की भारी भीड़ को देखते हुए नगर कीर्तन के उक्त रूट को कमिश्नरेट पुलिस जालंधर द्वारा 02/01/2023 को सुबह 09.00 बजे से रात 10.00 बजे तक (नगर कीर्तन समाप्त होने तक) निम्नानुसार चौंकों से आवाजाही को डायवर्ट किया गया है ताकि  इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे। 

ट्रैफिक डायवर्जन 

नगर कीर्तन दौरान ट्रैफिक मदन फिल्लौर मिल चौक, अलास्का चौक, टी-प्वाइंट रेलवे स्टेशन,  इकहारी पुली, दमोरिया पुल, किशनपुर चौक/रेलवे फाटक, दोआबा चौक/रेलवे फाटक, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, कपूरथला चौक, चिक-चक चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, फुटबॉल चौक, टी.प्वाइंट शक्ति नगर, नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, प्रीत होटल मोड़, मखदूमपुरा गली (फुल्लांवाला चौक), प्लाजा चौक, कंपनी बाग चौक (पी.एन.बी. चौंक), मिलाप चौक, शास्त्री मार्केट चौक से होकर रहेगा। वाहन चालकों/जनता से अनुरोध है कि दिनांक 02/01/2023 को आयोजित विशाल नगर कीर्तन के दृष्टिगत नगर कीर्तन वाले उक्त निधारित रूट का इस्तेमाल करने की बजाय डायवर्जन प्वाइंट/अन्य वैकल्पिक लिंक रास्तों का इस्तेमाल किया जाए ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।  इस संबंध में अधिक जानकारी और सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!