Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Jul, 2025 09:00 PM

गुरदासपुर शहर और ज़िले में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास में एसएसपी आदित्य ने आज शाम लगभग पौने 8 बजे गुरदासपुर शहर के हनुमान चौक पर अचानक चेकिंग की। इस दौरान उनके साथ पुलिस के अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।
गुरदासपुर (हरमन) : गुरदासपुर शहर और ज़िले में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास में एसएसपी आदित्य ने आज शाम लगभग पौने 8 बजे गुरदासपुर शहर के हनुमान चौक पर अचानक चेकिंग की। इस दौरान उनके साथ पुलिस के अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद थे। एसएसपी ने गुरदासपुर में शाम के समय की ट्रैफिक व्यवस्था और विभिन्न स्थानों पर की गई पुलिस की नाकाबंदी की जानकारी ली। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए यह अचानक निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न चौकों पर तैनात पुलिस टीमों और पीसीआर कर्मियों की मुस्तैदी की भी बारीकी से जांच की।
एसएसपी आदित्य ने बताया कि उन्होंने कई बातों को गौर से देखा है और आने वाले दिनों में इसमें कई बदलाव व सुधार किए जाएंगे। उन्होंने गुरदासपुर शहर के सभी नागरिकों से अपील की कि वे ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए खुद भी नियमों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि यदि लोग पुलिस का सहयोग करेंगे तो कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और आवाजाही को बिना किसी रुकावट के बनाए रखने में बहुत मदद मिलेगी। एसएसपी ने यह भी कहा कि यदि किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।