Edited By Vatika,Updated: 21 Jul, 2025 11:36 AM

पंजाब में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
तरनतारन (रमन चावला): जिले भर में डेंगू बुखार और प्लेटलेट्स की कमी से पीड़ित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। सरकारी लैब के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक डेंगू के 18 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि निजी लैब के अनुसार डेंगू और प्लेटलेट्स की कमी से परेशान मरीजों की संख्या में भी लगातार इज़ाफा हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस लाइन, बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें लोगों को डेंगू से बचाव के उपायों को लेकर जागरूक किया गया। जिले में डेंगू मच्छर और प्लेटलेट्स की कमी से पीड़ित मरीजों की संख्या सैकड़ों में पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। डेंगू के मामलों में दिन-प्रतिदिन तेज़ी आ रही है, जिसके कारण हर घर में तेज़ बुखार से पीड़ित मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर सफाई रखने और जागरूकता फैलाने में जुटी हुई हैं।
जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट अधिकारी डॉ. राघव गुप्ता ने बताया कि तेज़ बुखार, सिरदर्द, उल्टी आना और भूख न लगने जैसे लक्षणों की स्थिति में तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए। इसके बाद सरकारी लैब में सही और मुफ्त जांच करवाकर ही डेंगू की पुष्टि की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए लोगों को खुद भी जागरूक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. गुरप्रीत सिंह राए और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वरिंदर पाल कौर के नेतृत्व में पुलिस लाइन के अलावा अन्य जगहों पर भी विशेष अभियान चलाकर जागरूकता कैंप लगाए गए। इसके साथ ही पुलिस लाइन और अन्य इलाकों में जमा पानी की जांच कर एंटी मलेरिया दवा का छिड़काव भी किया गया।