Edited By Kalash,Updated: 02 Sep, 2025 04:14 PM

पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ के कारण कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं।
अमृतसर : पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ के कारण कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। अमृतसर जिले के अजनाला और रामदास क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं। यहां अमृतसर प्रशासन ड्रोन की मदद से प्रभावित घरों तक जरूरी सामान पहुंचा रहा है। इन ड्रोन के जरिए बिस्कुट, दवाइयां, सूखा राशन और अन्य हल्की लेकिन जरूरी वस्तुएं पहुंचाई जा रही हैं। हालांकि अभी इसकी संख्या सीमित है, लेकिन प्रशासन का कहना है कि यह तरीका उन इलाकों तक राहत पहुंचाने में कारगर साबित हो रहा है, जहां अन्य साधनों से पहुंचना संभव नहीं है।
वहीं सिर्फ राहत सामग्री ही नहीं बल्कि प्रशासन ड्रोन के जरिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी भी कर रहा है। ऊंचाई से ली जा रही लाइव फीड के जरिए अधिकारियों को यह जानकारी मिल रही है कि किन जगहों पर पानी का स्तर बढ़ रहा है और किस क्षेत्र में तुरंत बचाव की जरूरत है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here