Edited By Kalash,Updated: 31 Aug, 2025 12:48 PM

आम आदमी पार्टी से नगर निगम की सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा आमजन को हर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास में रहती हैं।
अमृतसर (रमन): आम आदमी पार्टी से नगर निगम की सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा आमजन को हर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास में रहती हैं। 31 अगस्त को प्रॉपर्टी टैक्स भरने की अंतिम तिथि है, जिसके चलते प्रियंका शर्मा द्वारा मजीठा रोड स्थित अपने कैंप ऑफिस में एक बार फिर से प्रॉपर्टी टैक्स कैंप का आयोजन करवाया गया, जिसका लाभ प्राप्त करते हुए लोगों ने प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने के साथ-साथ कई उपभोक्ताओं ने नई सीवरेज कनैक्शन का आवेदन किया और कई लोगों ने अपने कनैक्शन को रैगुलर करवाने के लिए अपना आवेदन दिया।
इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा ने कहा कि कई लोग दफ्तरों के चक्कर काटने से कतराते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे अधिक समय लगेगा, जिसको देखते हुए उन्होंने अपने कैंप ऑफिस में प्रॉपर्टी टैक्स भरने के लिए चौथा कैंप लगवाया है। सरकार आपके द्वारा तहत दी गई इस सुविधा का लाभ प्राप्त करते हुए 331 लोगों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया है। इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक लोगों ने सीवरेज कनेक्शन के लिए आवेदन किया है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा निर्देशों तहत लोगों को सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए कैंपों का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गुरु नगरी के विकास के लिए हर व्यक्ति अपना बनता प्रॉपर्टी टैक्स जरूर अदा करें। अभी भी दो दिन का समय बचा हुआ है, जिसमें बिना किसी जुर्माने और ब्याज के टैक्स भरा जाएगा। सरकार के द्वारा दी गई इस राहत का फायदा उठाते हुए सभी लोगों को 31 अगस्त से पहले पहले अपना प्रॉपर्टी टैक्स जरूर भरना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here