Edited By Kamini,Updated: 26 Jul, 2025 03:57 PM

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
फिरोजपुर : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी कार्रवाई करते हुए, ट्रैफिक विंग प्रभारी ए.एस.आई. बलौर सिंह के नेतृत्व में जीरा ट्रैफिक पुलिस ने जीरा-फिरोजपुर रोड पर नाकाबंदी कर 30 से ज़्यादा दोपहिया और 4 पहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रैफिक प्रभारी बलौर सिंह ने बताया कि कुछ वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है, जबकि बिना नंबर प्लेट, काली फिल्म या नेट लगवाने वाले वाहन और अधूरे दस्तावेजो वाले वाहनों सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई चालकों की गहन जांच की गई और मौके पर ही चालान काटे गए।
इस दौरान, ट्रैफिक प्रभारी बलौर सिंह ने कहा कि ज़्यादातर दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन न करने के कारण होती हैं। इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन हमेशा चालकों की सुरक्षा के लिए होता है, लेकिन जो भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ चालान काटने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इस अवसर पर ट्रैफिक शाखा जीरा प्रभारी बलौर सिंह, हरपिंदरजीत सिंह ए.एस.आई., राजिंदर सिंह ए.एस.आई., गुरभेज सिंह ए.एस.आई. आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here