Edited By Sunita sarangal,Updated: 30 Jan, 2021 03:12 PM

गौरतलब है कि सी.बी.आई. की ओर से एफ.सी.आई. के गोदामों की चैकिंग करके वहां स्टोर किए गए.......
पटियाला(बलजिन्दर): समाना और नाभा के बाद आज सी.बी.आई. ने पटियाला के बफर बफर स्टॉक और राजपुरा के गोदामों पर सुबह ही रेड कर दी जो कि अभी तक जारी है। सी.बी.आई. द्वारा समाना और नाभा की तरह पैरा मिलिट्री फोर्स की मदद से दोनों बफर स्टॉक पर रेड की गई है।
गौरतलब है कि सी.बी.आई. की ओर से एफ.सी.आई. के गोदामों की चैकिंग करके वहां स्टोर किए गए चावलों की सैंपलिंग की जा रही है। बीते कल भी सी.बी.आई. ने समाना और नाभा से चावलों के 14 सैंपल लिए थे और कुछ रिकार्ड भी जब्त किया था। सी.बी.आई. आज पटियाला के राजपुरा में एफ.सी.आई. के गोदामों की चैकिंग कर रही है और रेड अभी तक जारी है।