विदेश गए इस पंजाबी ने Video के जरिए PM मोदी से की ये अपील, सुनें आप भी..

Edited By Vatika,Updated: 15 Jun, 2022 07:08 PM

this punjabi who went abroad made this appeal to pm modi through video

अरब देश दोहा कतर गए मोगा के गांव दौधर के एक युवक मनजिंदर सिंह सिद्धू का ईराक

मोगा(कशीश): अरब देश दोहा कतर गए मोगा के गांव दौधर के एक युवक मनजिंदर सिंह सिद्धू का ईराक में कुछ अपहरणकर्ताओं द्वारा बंदूक के बल पर अपहरण कर लिया गया। दरअसल, मनजिंदर सिंह सिद्धू कामकाज के लिए ईराक गया था, जहां उसका अपहरण कर लिया गया। 

 

अपहरणकर्त्ता ने 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की लेकिन मजबूर हुए उक्त नौजवान ने उन्हें 10 लाख रुपए देने की बात मानी ।  दुबई में रहने वाले उसके दूसरे भाई ने भारत के 10 लाख रुपए  और ईरान के 50,000 रुपये दे गिए लेकिन अपहरणकर्ता उससे और रुपए मांग रहे थे और उसे जान से मारने की धमकियां भी दे रहे थे। इसके बाद वह होशियारी से उनके चंगुल से निकलने में कामयाब हो गया और उसने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत वापिस लाने की अपील की है। फिलहाल यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई हैं। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!