Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Aug, 2024 09:26 PM
गढ़शंकर के गांव चाहलपुर और मौला वाहिदपुर के खेतों में ट्यूबवैलों पर लगे 5 ट्रांसफार्मरों से रात को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने से लोगों में दहशत फैल गई है।
गढ़शंकर (भारद्वाज): गढ़शंकर के गांव चाहलपुर और मौला वाहिदपुर के खेतों में ट्यूबवैलों पर लगे 5 ट्रांसफार्मरों से रात को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने से लोगों में दहशत फैल गई है। इस चोरी की जानकारी ग्रामीणों को उस वक्त पता चली जब वह अपने खेतों को गए थे तब उन्होंने देखा कि ट्यूबवैल बंद थे और बिजली के खंभों पर ट्रांसफार्मर चोरी हो गए थे। लोगों ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि इन बिजली के खंभों पर हाई वोल्टेज करंट है और चोरों ने इसकी परवाह किए बिना इतनी बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर और उनका सामान चोरी कर लिया। इस चोरी की जानकारी देते हुए चाहलपुर और मौला वाहिदपुर के संदीप बरपग्गा, ऊंकार सिंह चहलपुरी, गुरबख्श सिंह, चरणजीत सिंह, गुरमेल सिंह, सुखविंदर सिंह, इकबाल सिंह और जसविंदर सिंह ने बताया कि जब वे अपने खेतों में आए तो देखा कि उनके ट्यूबवैल बंद हैं।
उन्होंने देखा कि बिजली के खंभों पर लगे लगभग 5 ट्रांसफार्मरों एवं उनके उपकरण अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में नशेड़ियों का बोलबाला है और वे आए दिन लोगों का सामान चोरी कर लेते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन चोरों पर काबू पाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए और चोरी हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि खेतों में बोई गई फसलों को पानी मिल सके। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस व बिजली विभाग से की गयी है। इस संबंध में जब एक्सियन गढ़शंकर सुमित धवन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस चोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सोमवार को कर्मचारियों को इस संबंध में जानकारी देंगे।