बठिंडा में घने कोहरे के बावजूद वोटरों में जोश, पोलिंग बूथ के बाहर लगी लाइनें

Edited By Urmila,Updated: 14 Dec, 2025 10:33 AM

there was tremendous enthusiasm for voting in bathinda district

जिले में रविवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, इसके बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई।

बठिंडा (विजय वर्मा) : जिले में रविवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, इसके बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई। कोहरे और ठंड की परवाह किए बिना जिले के विभिन्न गांवों में मतदाता सुबह करीब आठ बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए। कई मतदान केंद्रों पर शुरुआती घंटों में ही लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिससे साफ जाहिर हुआ कि लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने को लेकर बेहद सजग और जागरूक हैं।

सुबह तय समय से पहले ही चुनाव अमला अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गया और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गईं। ईवीएम मशीनों की जांच, मतदान सामग्री की तैयारी और मतदाता सूचियों का सत्यापन समय रहते पूरा कर लिया गया, जिससे मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से शुरू हो सकी।

जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा कर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी निभाते नजर आए। मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले सघन चेकिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। पहचान पत्रों की जांच के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं।

प्रशासन का कहना है कि निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। वहीं मतदाताओं ने भी अनुशासन का परिचय देते हुए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और बिना किसी अव्यवस्था के मतदान किया। कुल मिलाकर, घने कोहरे के बीच शुरू हुआ मतदान लोकतंत्र के प्रति लोगों की मजबूत आस्था और जिम्मेदारी का संदेश दे रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!