Edited By Urmila,Updated: 21 Aug, 2024 01:52 PM
जालंधर में चिकचिक हाउस के पास एक हैरानीजनक मामला आया है जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई।
जालंधर: जालंधर में चिकचिक हाउस के पास एक हैरानीजनक मामला आया है जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई। दरअसल, चिकचिक हाउस के पास स्थित जिम के बाहर एक ही नंबर की 2 एक्टिवा खड़ी थी जिसे देखकर लोग हैरान हो गए और उन्होंने दोनों की एक्टिवा की फोटों खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
जालंधर में घूम रही एक ही नंबर की 2 एक्टिवा सवालों के घेरे में आ गई है क्योंकि दोनों एक्टिवा का रंग सफेद और दोनों का नंबर एक ही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के बाद सबकी नजरें पुलिस की कार्रवाई पर टिक गई हैं कि आखिर क्या पुलिस एक्शन लेगी?
वहीं लोगों के मन डर का भी माहौल है कि कहीं कोई बड़ी वारदात की तैयारी तो नहीं है। शहर में बड़ी वारदात के साथ-साथ चोर और लुटेरे भी वारदातों को अंजाम देने के लिए ऐसा पैंतरा अपना सकते हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन को अपील की है कि इस उक्त मामले में दखलअंदाजी कर कार्रवाई अमल में लाई जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here