Edited By Vatika,Updated: 13 May, 2022 01:21 PM

पंजाब और इसके साथ लगते राज्यों में लगातार देश विरोधी हरकतों को अंजाम दिया जा रहा है
फरीदकोट (राजन ): पंजाब और इसके साथ लगते राज्यों में लगातार देश विरोधी हरकतों को अंजाम दिया जा रहा है जिसका रंग फरीदकोट में भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, यहां किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्थानीय बाजीगर बस्ती में बने पार्क की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिले, जिसे इलाके के सफाई कर्मचारी ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद हरकत में आते इस नारे को साफ कर शहर में नाकेबंदी बढ़ाई गई। वहीं इस घटना के अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है ओर एसएसपी फरीदकोट अवनीत कोर संधू ने कहा की आस-पास के इलाके में सी.सी.टी.वी. फुटेज चेक की जा रही है । जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।