Edited By Kamini,Updated: 27 Dec, 2025 06:39 PM

शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच बहादरके रोड स्थित धर्मराज नगर (दिखाए नगर) इलाके में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है।
लुधियाना (विजय): शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच बहादरके रोड स्थित धर्मराज नगर (दिखाए नगर) इलाके में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। यहां चोर ने फैक्ट्री की करीब 15 फीट ऊंची दीवार फांदकर अंदर घुसकर चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित कारोबारी सरमीत सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर की सुबह करीब 6 बजे आरोपी फैक्ट्री परिसर के अंदर दाखिल हुआ। आरोपी ने अंदर रखा माल बोरे में भरा और बाद में बोरा फाड़कर गली में माल इकट्ठा कर ले गया। पूरी वारदात सुबह करीब 6:20 बजे तक अंजाम दी गई। घटना के बाद जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो पता चला कि आरोपी पिछली गली में ही रहता था। स्थानीय उद्योगपतियों और आसपास के लोगों की मदद से आरोपी के घर तक पहुंच बनाई गई, जहां से चोरी किया गया कुछ माल भी बरामद हुआ। पीड़ित के मुताबिक उसका करीब 7 हजार रुपए का माल चोरी हुआ था, जिसे बाद में बरामद कर लिया गया।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी इससे पहले भी सच्चदेवा फैक्ट्री से करीब 3200 पीस माल चोरी कर चुका था, जिसे वह बाहर बेच देता था। व्यापारियों का दावा है कि आरोपी ने इलाके में 40 से 50 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। कुल नुकसान का आंकड़ा करीब 10 लाख रुपए तक बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पीसीआर 12 मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी के कुछ अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर व्यापारियों ने प्रशासन और पंजाब सरकार से मांग की कि चोरी की बढ़ती घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए। व्यापारियों का कहना है कि मौजूदा हालात में रात 10 बजे के बाद अकेले निकलना भी मुश्किल हो गया है, जिससे व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here