Edited By Vatika,Updated: 01 Apr, 2023 02:30 PM
यहां आने वाली शिकायतों पर प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ मान सकरार सख्त एक्शन लेगी।
पंजाब डेस्कः प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस वसूली पर मान सकरार ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए ई-मेल जारी की है। जिस पर बच्चों के माता-पिता अपनी शिकायत भेज सकते हैं, इन शिकायतों पर पंजाब सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, पंजाब सरकार को निजी स्कूलों के खिलाफ बच्चों के अभिभावकों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस पर शिक्षा मंत्री ने बच्चों के अभिभावकों को संदेश जारी कर कहा है कि यदि कोई निजी स्कूल उन्हें परेशान करता है या मनमानी फीस लेता है तो वे सीधे उनसे शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए बकायदा ई-मेल EMOfficepunjab@gmail.com भी लॉन्च किया है, जिस पर बच्चों के माता-पिता अपनी शिकायतें भेज सकते हैं।