नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले कोर्ट ने सुनाई यह सख्त सजा

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Jun, 2023 06:34 PM

the court handed down the severe sentence in the case of rape of a minor girl

जिले में पोक्सो विक्टिम परिवारों को इंसाफ दिलाने हेतु कार्यरत "लॉ पावर एसोसिएशन" के बाल अधिकार वकील योगेश प्रशाद तथा बाल अधिकार कार्यकर्ता व लॉ पावर एसोसिएशन के सह-संस्थापक दिनेश कुमार ने जिला लुधियाना में पोक्सो विक्टिम परिवारों को कानूनी सहायता...

लुधियाना: जिले में पोक्सो विक्टिम परिवारों को इंसाफ दिलाने हेतु कार्यरत "लॉ पावर एसोसिएशन" के बाल अधिकार वकील योगेश प्रशाद तथा बाल अधिकार कार्यकर्ता व लॉ पावर एसोसिएशन के सह-संस्थापक दिनेश कुमार ने जिला लुधियाना में पोक्सो विक्टिम परिवारों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने का काम किया है। ऐसा ही एक मामला 2020 में थाना कूम कलां, लुधियाना में दर्ज किया हुआ था, जिसमे विक्टिम परिवार व 24 वर्षीय दोषी एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे। विक्टिंम का पिता बाजार कुछ सामान लेने गया था और मां घर पर ही सब्जी बना रही थी और विक्टिम अपने भाई बहन के साथ कमरे के बाहर खेल रही थी। दोषी ने बच्ची को टॉफी का लालच देकर भट्ठे में ही ईंटो के ढेर में ले जा कर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। ये बात बच्ची के भाई ने मां को बताई तो सब लोग बच्ची को खोजने लगे, सभी के आने पर दोषी वहां से फरार हो गया। इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दी और मामला लॉ पावर एसोसिएशन के पास पहुंचा। जिसके बाद दोषी के खिलाफ POCSO की धारा 6 में मामला दर्ज किया गया। पीड़ित परिवार के वकील व लॉ पावर एसोसिएशन के संस्थापक "एडवोकेट योगेश प्रशाद" ने बताया कि एडीजे अमरजीत सिंह छोटे बच्चो के यौन शोषण के मामलों को बहुत गंभीरता से लेते हैं। वे ऐसे दोषियों को सख्त से सख्त सजा देकर समाज से अपराध खत्म करने की दिशा में कार्य कर रहे है। 

इस केस में कोर्ट ने दोषी को 20 वर्ष की सजा व 190000 का जुर्माना लगाया। संस्था लॉ पावर एसोसिएशन के सह संस्थापक श्री दिनेश कुमार ने बताया कि उनकी संस्था के पास लगभग 140 के करीब पोक्सो केस है, जिनमे वे पीड़ित परिवारों को मुफ्त कानूनी सहायता व समाजिक कार्यकर्ता उपलब्ध करवाते है, जिससे पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दिलाई जा सके। दिनेश कुमार ने कहा कि बच्चों के साथ ऐसी घिनौनी हरकत करने वालो के खिलाफ ऐसी ही सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए और उनके साथ कोई नरमी नही बरती जानी चाहिए। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!