Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Dec, 2024 08:00 PM
राज्य में NHAI के कर्मियों के साथ हुई मारपीट के मामले में नैशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया ने पंजाब सरकार को तुरन्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी अनुसार NHAI ने एक पत्र लिखकर इस मामले में पंजाब सरकार को तुरन्त एक्शन लेने को कहा है।
अमृतसर : राज्य में NHAI के कर्मियों के साथ हुई मारपीट के मामले में नैशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया ने पंजाब सरकार को तुरन्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी अनुसार NHAI ने एक पत्र लिखकर इस मामले में पंजाब सरकार को तुरन्त एक्शन लेने को कहा है। बता दें कि हाल ही में अमृतसर हाईवे पर NHAI के कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया, जिसकी शिकायत NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी ने पंजाब के DGP को पत्र लिखकर आरोपियों पर बनती कार्रवाई करने की मांग की है। इससे पहले भी कई स्थानों पर NHAI के कर्मियों के साथ लूटपाट व मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। ळ
घटना की जानकारी देते हुए, NHAI क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि अमृतसर से मेहता, श्री हरगोबिंदपुर, टांडा और होशियारपुर को जोड़ने वाले सड़क निर्माण कार्य की साइट पर 27 नवंबर 2024 को लेबर काम कर रही थी कि इस दौरान हथियारबंद लुटेरों ने साइट पर काम कर रहे मजदूरों पर हमला कर कर उन्हें घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद ठेकेदार ने मौके से पहुंचकर घायल मजदूरों को गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस हिंसक घटना के बाद मजदूरों व ठेकेदारों में भय का माहौल पैदा हो गया है। ठेकेदार और मजदूर अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिसके कारण परियोजना स्थल पर काम अवरुद्ध गया है। NHAI ने अपने पत्र में कहा कि इस घटना के बारे में संबंधित ठेकेदार ने तुरंत NHAI अमृतसर और NHAI होशियारपुर को सूचित किया था लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। NHAI ने पंजाब पुलिस से आग्रह किया है कि वह तुरंत इस मामले की जांच करे और निर्माण कार्य के स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की जाए।