Edited By Urmila,Updated: 17 Jul, 2024 01:45 PM

पुलिस स्टेशन डिवीजन नं. 7 के इलाके में एक सब इंस्पेक्टर का शव मिलने से सनसनी फैल गई जो अपने किराए के फ्लैट में मृत पाया गया।
लुधियाना (जागरूप): पुलिस स्टेशन डिवीजन नं. 7 के इलाके में एक सब इंस्पेक्टर का शव मिलने से सनसनी फैल गई जो अपने किराए के फ्लैट में मृत पाया गया। सूचना मिलते ही ए.डी.सी.पी. 4 प्रभजोत सिंह विरक, ए.सी.पी. ईस्ट रूपदीप कौर, सी.आई.ए. की टीमें और थाना प्रमुख इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह मौके पर पहुंचे
मृतक का नाम अरविंद सिंह था, जो पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। अरविंद सिंह अब अमृतसर ड्यूटी से लुधियाना पुलिस लाइन में तैनात थे। इससे पहले वे डिवीजन नं. 7, सी.आई. 2, व थाना डिविजन नं. 2 में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
आज दोपहर एक पड़ोसी ने उसे अपने किराए के फ्लैट में सोया देखा जब वह नहीं उठा तो पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पहले स्थानीय पुलिस और बाद में वरिष्ठ अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। थाना प्रमुख भूपिंदर सिंह के मुताबिक मृतक की पत्नी दलवीर कौर के बयानों पर 174 की कार्रवाई अमल में लाई गई है लेकिन बाद में मेडिकल रिपोर्ट के बाद यदि कोई तथ्य सामने आएगा तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here