Edited By Urmila,Updated: 17 Dec, 2025 12:11 PM

एक महिला को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के मामले में थाना सदर कपूरथला की पुलिस ने एक ज्योतिषी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी ज्योतिषी को छापामारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
कपूरथला (भूषण, महाजन, मल्होत्रा) : एक महिला को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के मामले में थाना सदर कपूरथला की पुलिस ने एक ज्योतिषी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी ज्योतिषी को छापामारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार संतोष कुमार पुत्र धनी प्रसाद निवासी आदर्श नगर कालोनी, गांव रावल, थाना सदर कपूरथला ने थाना सदर की पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 14 अक्तूबर 2025 को सुबह उसकी पत्नी साधना ने अपने मकान की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे बताया था कि फरवरी में उसके बेटे को बुखार-खांसी लग गई थी तथा उसकी एक जानकार ने एक व्यक्ति जो कि पड़ोस में रहता था। उक्त ज्योतिषी ने कहा कि हवन से वह सब कुछ ठीक कर देगा, जिसके कारण ज्योतिषी ने उससे 5000 रुपए लेकर उसकी पत्नी को कहा कि उसके पति व बेटा-बेटी की 2025 की दीपावली को अकाल मृत्यु का योग है तथा पूजा करवा लो, लेकिन पूजा करवाने के बाद भी यह सब कुछ नहीं टलेगा। यह सब कुछ होकर ही रहेगा जिसके बाद उसकी पत्नी चिंता में रहने लगी।
एक दिन जब वह अपनी पत्नी को उक्त ज्योतिषी के पास लेकर गया तो उसने उक्त ज्योतिषी से कहा कि आपने उसकी पत्नी को क्या कहा कि जिससे उसकी पत्नी डिप्रैशन में है, जिसके बाद पंडित ने कहा कि यह होकर ही रहेगा। उसकी पत्नी ने कहा कि वह अपने परिवार के बिना जीवित नहीं रह सकती, उसने तो मर ही जाना है, तो ज्योतिषी राजीव झा ने कहा कि जा जाकर मर जा, उसे को कोई फर्क नहीं पड़ता, जिसके कारण उसकी पत्नी और भी ज्यादा परेशान रहने लग पड़ी जिसके कारण उसकी पत्नी ने दुखी होकर आत्महत्या कर ली।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here