Edited By Vatika,Updated: 27 Apr, 2022 02:25 PM

गांव खैराबाद का मनजिन्दर सिंह जो एक बच्चे का पिता है,
अमृतसर : इश्क में अंधी तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। मामला अमृतसर के गांव खैराबाद का है जहां भट्ठे पर काम करने वाली श्याम भाई (छतीसगढ़) यहीं पर काम करते मनजिन्दर सिंह के साथ फरार हो गई।
मनजिन्दर सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि हमारा दोनों का करीब 4 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था और हमारा एक 3 साल का बच्चा भी है। उसने बताया कि करीब 3 दिन पहले मनजिन्दर सिंह मुझे यह कह कर घर से गया कि मैं नया फ़ोन लाने जा रहा हूं। कुछ देर बाद भट्ठे पर काम करने वाला जुगनू आया और मुझे कहने लगा कि मेरी पत्नी को आपका पति भगा कर ले गया है।
जुगनू ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि हम छतीसगढ़ के रहने वाले हैं। खैराबाद के भट्ठे पर ईंटें बनाने का काम करते हैं, मेरी पत्नी श्याम भाई के गले में सोने की चेन भी है और घर पड़े नकद 3000 भी साथ ले गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।