Edited By Vatika,Updated: 27 May, 2025 11:48 AM

थार और लग्जरी लाइफ की शौकीन बर्ख़ास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर
बठिंडा: थार और लग्जरी लाइफ की शौकीन बर्ख़ास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर की गिरफ्तारी के साथ ही उसके खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। अब उसकी संपत्ति को सीज़ कर दिया गया है। इसके साथ ही उसका मोबाइल फोन, प्लॉट और थार गाड़ी भी ज़ब्त कर ली गई है। कुल मिलाकर १ करोड़ ३८ लाख रुपये की संपत्ति ज़ब्त की गई है।
इस संबंध में पुलिस ने उसके घर के बाहर पोस्टर भी चिपका दिए हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने अमनदीप कौर को उसकी थार गाड़ी से चिट्टा (नशा पदार्थ) सहित गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे नौकरी से बर्ख़ास्त कर दिया गया था, हालांकि उसे जमानत मिल गई थी। लेकिन बीते कल विजिलेंस विभाग ने उसे आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोबारा गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, अमनदीप कौर के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है।